Thursday, 13 August 2020

180 KM की स्पीड, स्लाइडिंग डोर, लेट पर हर्जाना, जानें- देश में कैसे चलेंगी प्राइवेट ट्रेनें









 @reporteryash5      

Indian Railways, News High Speed Private Trains Features Private Trains Specifications: प्राइवेट कंपनियों द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों में मेट्रो ट्रेनों या वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स हो सकते हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग दरवाजे, डबल ग्लेज्ड सेफ्टी ग्लास के साथ खिड़कियां, पैसेंजर सर्विलांस सिस्टम और सूचना एवं गंतव्य बोर्ड की जानकारी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. आइए जानते हैं कैसी होंगी भारत में चलने वाली प्राइवेट ट्रेनें.

News High Speed Private Trains Features Private Trains Specifications

प्राइवेट कंपनियों द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों में मेट्रो ट्रेनों या वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स हो सकते हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग दरवाजे, डबल ग्लेज्ड सेफ्टी ग्लास के साथ खिड़कियां, पैसेंजर सर्विलांस सिस्टम और सूचना एवं गंतव्य बोर्ड की जानकारी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. इसके अलावा आपातकालीन टॉक-बैक सिस्टम भी लगा होगा जिसकी मदद से यात्री आपात स्थिति में संबंधित रेल कर्मचारी से तुरंत मदद मांग सकेंगे.

बुधवार को रेलवे (Indian Railways) ने निजी कंपनियों के सामने अपने रेलवे नेटवर्क पर प्राइवेट ट्रेनों (High Speed Private Trains) को दौड़ाने के लिए इन शर्तों को रखा है. ये सभी शर्तें विश्वस्तरीय मानक माने जाते हैं. रेल मंत्रालय ने अपने इस मसौदे में मार्च 2023 से चरणबद्ध तरीके से 506 मार्गों पर चलाई जाने वाली प्राइवेट ट्रेनों के लिए प्रारूप और निर्देश को शामिल किया है. प्रत्येक ट्रेन में कम से कम 16 डिब्बे होंगे.

क्या होगी रफ्तार?

रेलवे द्वारा बुधवार को जारी किए गए प्रारूप के मसौदे में कहा गया है कि इन ट्रेनों का डिजाइन इस प्रकार होगा कि ये अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. इन ट्रेनों में दोनों सिरों पर ड्राइविंग कैब होंगे और इनकी बनावट दोनों ओर से एक जैसी ही होगी जिससे किसी भी स्थिति में दोनों तरफ से यानी दोनों दिशाओं में ट्रेन को चलाने में दिक्कत न हो. इनकी बनावट ऐसी हो कि इन्हें कम से कम 35 साल तक चलाया जा सकेtrain_081320104806.jpg


. 1,250 मीटर में खड़ी हो जाएगी चलती ट्रेन

इस मसौदे में यह भी कहा गया है कि निजी कंपनियों को ट्रेनों को इस तरीके से तैयार करना होगा कि वो 140 सेकंड में 0 किमी प्रति घंटे से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तर तक पहुंचने में सक्षम हों, ट्रेनों की औसत रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहे. इसके अलावा ट्रेनों का डिजाइन इस तरह होना चाहिए कि इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर यात्रा के दौरान 160 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ट्रेन 1,250 मीटर से कम की दूरी में स्थिर खड़ी हो जाए यानी रुक जाए.tejas-express-696x392_081320092553.jpg

सेफ्टी का ध्यान

रेलवे के इस नए मसौदे के अनुसार हर डिब्बे में बिजली से चलने वाले स्लाइडिंग दरवाजे कम से कम 4 होने चाहिए. ये दरवाजे दोनों तरफ दो-दो की संख्या में होंगे. ट्रेनें इन दरवाजों के पूर्ण रूप से बंद होनें के बाद ही प्रस्थान करेगी. एक भी दरवाजा खुला रहा तो ट्रेन नहीं चलेगी. यह शर्त यात्रियों की सेफ्टी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही इसमें इमरजेंसी के वक्त दरवाजे को मैन्युअली खोलने की सुविधा भी होगी.

कोच में जीरो डिस्चार्ज टॉयलेट सिस्टम होगा. साथ ही ट्रेनों को बाहरी शोर-गुल से पूरी तरह मुक्त रखने की शर्त भी रखी गई है. साथ ही यात्रा के दौरान कंपन न हो, दरवाजों के पास इमरजेंसी बटन हो जिससे यात्री जरूरत पड़ने पर सीधे रेल कर्मचारियों से बात कर सकें, ट्रेन में आने वाले स्टेशन और अन्य सभी जरूरी जानकारी डिस्प्ले पर दी जानी चाहिए. ये जानकारी हिन्दी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में हो.


 लगे होंगे सर्विलांस कैमरे

इसके अलावा इन ट्रेनों में सीसीटीवी नेटवर्क, सर्विलांस कैमरे, वाइस रिकॉर्डिग जैसी सुविधाओं की बात भी कही गई है. प्राइवेट ट्रेनों के लिए रेलवे ने इन सभी विशेषताओं को निजी ऑपरेटरों से रेलवे सिस्टम में शामिल करने की मांग की है.

23 कंपनियों ने दिखाई रुचि

रेलवे द्वारा जारी प्राईवेट ट्रेनों के टेंडर में जीएमआर, सीएएफ इंडिया, एल्सटॉम, बांबबार्डियर, सीमंस, आईआरसीटीसी, मेधा, भेल, सीएएफ, स्टरलाइट, भारत फोर्ज, जेकेबी इंफ्रास्ट्रक्चर और बीएचईएल जैसी जीएमआर पीएसयू की बड़ी कंपनियों समेत 23 कंपनियों ने रुचि दिखाई है.

भारत में 151 प्राइवेट ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से आवेदन मांगे हैं. इसके तहत प्राइवेट ट्रेनों को 109 रूटों पर चलाया जा सकता है. इसके लिए प्राइवेट कंपनियों को 30 हजार करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा.


No comments:

Post a Comment

हर साल औसतन 80 पायलट दे रहे भारतीय वायुसेना से इस्तीफा, ये है वजह

नई दिल्ली, 18 अगस्त 2020 YASH KUMAR SONI @reporteryash5 IAF को पायलटों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. 1 फरवरी, 2018 को, सरकार ने राज्...