दुनिया
दुनिया एक शब्द नहीं...
दुनिया एक सोच है...
दुनिया छोटी नहीं...
दुनिया में रहने वाले कुछ लोगो की सोच छोटी है...
* दुनिया बहुत प्यारी है जितना हम सोचते हैं उससे लाखों गुना करोड़ों गुना जादा प्यारी दुनिया है। दुनिया में बहुत प्यारे प्यारे लोग है। कुछ लोग तो इतने प्यारे हैं कि उनके प्यार के बारे में बताना ही नामुमकिन सा लगता है और दुनिया में ऐसे भी चंद लोग हैं जिनका प्यार शब्द से ही कोई नाता ही नहीं लगता उन्हें हम इस प्यारी से दुनिया कुछ नामो से भी पहचानते है जैसे की मतलबी व्यक्ति घमंडी व्यक्ति और जिन व्यक्ति में गुरुर ईर्ष्या और छोटी सोच और जो इस प्यारी सी दुनिया के कानूनों के खिलाफ कुछ गलत काम करते है ऐसे भी चंद मुट्ठी भर लोग इस प्यारी सी दुनिया मैं वो भी है। अरे हमारे बड़े बुजुर्ग कह गए है। न जहां अच्छाई होगी वहां कहीं ना कहीं थोड़ी सी बुराई भी होगी। बस उसी तरह इस प्यार की दुनिया में थोड़ी सी बुरे लोग भी हैं पर आप लोगो को एक बात तो पता होगी। यह जो बुरे लोग होते हैं ना यह हमारे आसपास के लोग ही होते हैं कोई हमारा दोस्त कोई हमारा दुश्मन कोई हमारा परिवार का सदस्य कोई हमारा पड़ोसी कोई हमरे पास का कोई हमारा दूर का जानकार तो कोई हमारे पास का जानकार पर अच्छे लोगों में एक खासियत कम होती है जो कि बुरे लोगों में ज्यादा होती है बुरे लोग अपने आसपास में रहने वालों को अपनी बातो से बहुत जल्दी से बुरा व्यक्ति बना लेता हैं वही अच्छे लोग अपने आसपास के लोगों को अच्छा व्यक्ति अच्छा इंसान बना लेते पर थोड़े समय लगता हैं पर आप सभी तो जानते ही है सच्चाई को सामने आने में और किसी बात का सच निकालने में समय तो लगता ही है अरे आप सब ने सुना तो होगा ही हमारे बड़े बुजुर्ग जो कहे गए हैं एक गला सड़ा आम यदि 100 आमो की पेटी में अकेला रह जाए तो यकीन मानिए पेटी में रखे सभी आम उस एक गले साढ़े आम के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर देंगे जल्दी ही। बस उसी तरह इस प्यारी सी दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो कि इस प्यारी सी दुनिया को अपनी तरह सड़ा गला खराब बनाना चाहते हैं। पर इस प्यारी सी दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो है तो कम परंतु वह जो काम करते हैं वह काम लाखों-करोड़ों लोग भी नहीं कर पाते जैसे कि वो साडा गला आम को यदि पेटी में जाने से पहले ही बाहर निकाल कर उसका अच्छे से बेहद ही प्यार से इलाज किया जाता तो वह एक सड़ा गला आम जोकि पेटी में रखें आमों को कभी भी अपने नक्शे कदम पर नहीं चला पाता बस यही काम तो हमारी प्यारी सी दुनिया में हमारे देश के प्यारे अच्छे सिपाही हमारे देश की पुलिस हमारे देश के सभी अधिकारी जोकि इस प्यारी सी दुनिया मैं प्यार कायम रहे इसके लिए दिन रात सोते जागते हर समय हर पल उन सड़े गले आमो को बाहर निकाल कर उनका अच्छे से इलाज और वो भी मुफ्त इलाज और दुनिया में रहने वाले हर इंसान को देश के वीर जवानो का हमेशा दिल से समान करना चाहिए और इस प्यारी सी दुनिया को और ज्यादा प्यारा बनाने के लिए और लोग भी है जो बहुत कोशिश करते हैं मेहनत करते हैं अपना हर पल हर समय इस प्यारी सी दुनिया के लिए निछावर करते हैं उनके बारे में अगली बार अभी के लिए धन्यवाद।।।